भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है ?
- भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद है | बरगद बहुवर्षीय विशाल वृक्ष है भारतीय बरगद का पेड़ फाइकस बंगालेंसिस जिसकी जड़ें और शाखाएं एक बड़े हिस्से में नए पेड़ के समान लगने लगती हैं | जड़ों से और अधिक तने और शाखाएं बनती हैं | इस विशेषता और लंबे जीवन के कारण इस वृक्ष को अनश्वर माना जाता है |और यह भारत के इतिहास और लोक कथाओं का एक अविभाज्य अंग है|
बरगद वृक्ष के कितने नाम होते हैं ?
- हिंदी में इसे बट वर बाढ़ आदि नामों से जाना जाता है | भारत तथा विश्व में अलग-अलग स्थानों पर बरगद के विभिन्न नाम हैं |
बरगद को भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कब घोषित किया गया ?
- भारत सरकार द्वारा सन 1950 मैं इसकी उपयोगिता, विशालता और वैज्ञानिक महत्व के साथ-साथ पौराणिक महत्व को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने बरगद को राष्ट्रीय वृक्ष घोषित किया था |
7 Comments
good
ReplyDeleteNational tree
ReplyDeleteRashtriye vraksh
ReplyDeleteNational tree
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteGreat
ReplyDeleteNice
ReplyDelete