Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ?

भारत की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ? 

भारत की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ? भारत में रुपए का आविष्कार कब हुआ था? भारतीय रुपए का प्रतीक चिन्ह क्या है ? भारतीय रुपए का चिन्ह कब और किसने दिया ? आपको बता दूं कि आप भारत की राष्ट्रीय मुद्रा की पूरी हिस्ट्री पढ़ना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पूरा पढ़ें

भारत की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ?
भारत की राष्ट्रीय मुद्रा रुपया है ।

भारत में रुपए का आविष्कार कब हुआ था?
भारत में रुपए का आविष्कार शेरशाह सूरी के शासनकाल में सन् 1540 -1545 के बीच शेरशाह सूरी के द्वारा जारी किए गए चांदी के सिक्कों लिए उपयोग में लाया गया जो मूल रूप से चांदी का सिक्का होता था, जिसका वजन 11.34 ग्राम होता था |



भारतीय रुपए का प्रतीक चिन्ह क्या है ?
भारतीय रुपए का प्रतीक चिन्ह "₹" है यह रूपरेखा डिजाइन देवनागरी अक्षर ₹ "र "तथा लेटिन के बड़े "आर/R" अक्षर के समान है जिसमें शीर्ष पर दोहरी क्षैतिज रेखा है।




भारतीय रुपए का चिन्ह कब और किसने दिया ?
भारत सरकार ने 15 जुलाई 2010 को इस चिन्ह को स्वीकार कर लिया था । यह चिन्ह भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान [आईआईटी], मुंबई के पोस्ट ग्रेजुएट डिजाइन श्री डी उदय कुमार ने बनाया है इस चिन्ह को वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित एक खुली प्रतियोगिता में प्राप्त हजारों डिजाइनों में से चुना गया है।

Post a Comment

7 Comments