Rakesh Jhunjhunwala Death : शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला का निधन, हाल ही में लॉन्च की थी आकासा एयरलाइंस
Rakesh Jhunjhunwala : प्रसिद्ध शेयर मार्केट निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। राकेश झुनझुनवाला ने हाल ही में लॉन्च की थी आकासा एयरलाइंस।
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, कुछ सप्ताह पहले ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। उनका निधन किन कारणों से हुआ है, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। झुनझुनवाला 62 साल के थे। जानकारी के मुतबिक, आज सुबह 6:45 मिनट पर उनका निधन हो गया। झुनझुनवाला के परिवार में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निश्था व दो बेटे आर्यमन और आर्यवीर हैं। झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, वह अद्भुत व्यक्ति थे। जीवन से भरपूर, हाजिर जवाबी और व्यावहारिक थे। उन्होंने कहा, झुनझुनवाला अपने पीछे आर्थिक दुनिया में अमिट योगदान छोड़ गए हैं। वह भारत की प्रगति को लेकर बहुत जुनूनी थे।
राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में कितने रुपए से शुरुआत की ?
Rakesh Jhunjhunwala Death News: राकेश झुनझुनवाला ने अपने इनवेस्टमेंट सफर की शुरुआत सिर्फ 5000 रुपए से की थी और अब उनकी वेल्थ 5.8 अरब डॉलर है। Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला भारत के 36वें सबसे अमीर शख्स थे।
5000 रुपये से की थी निवेश की शुरुआत
राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशकों में से एक थे। वह जब कॉलेज में थे तभी से उन्होंने शेयर बाजार में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला लिया। यहां से स्नातक होने के बाद ही उन्होंने शेयर मार्केट में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था। झुनझुनवाला ने 1985 में 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत की थी। सितंबर, 2018 तक यह निवेश बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो गया था। जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में झुनझुनवाला की नेटवर्थ 40 हजार करोड़ रुपये है
( श्री राकेश झुनझुनवाला जी को हमारी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि )
2 Comments
दुखद खबर है ईश्वर इन को अपने चरणों में स्थान दें।
ReplyDeleteDukhad samachar ishwar is punne aatma ko apne charno main sthan de
ReplyDelete