भारत का राष्ट्रीय पशु कौन है ?
भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ ( TIGER ) है |
बाघ तेंदुआ टाइगर धारीदारी जानवर है इसकी मोटी पीली लोमचर्म का कोर्ट होता है जिस पर गहरी धारीदार पट्टीया होती है शालीनता, दृढ़ता, फुर्ती और अपार शक्ति के कारण बाघ रॉयल टाइगर को भारत का राष्ट्रीय पशु माना जाता है इसका वैज्ञानिक नाम Panthera tigris पैंथरा टाइग्रेस है भारत में पाई जाने वाली बाघ प्रजाति को 'रॉयल बंगाल टाइगर' के नाम से जाना जाता है| भारतीय सरकार ने बाघ (TIGER) को सन 1973 में राष्ट्रीय पशु घोषित किया था|
बाघ ( TIGER ) कितने प्रकार के होते हैं ?
विज्ञान पत्रिका करेंट बायोलॉजी मैं छपी एक नई रिपोर्ट बताती है कि जिंदा बाघों मैं यह 6 उपजातियां बाग में शामिल हैं। इनके नाम :-
- बंगाल टाइगर
- साउथ चाइना
- मलायन टाइगर
- अमूर टाइगर
- सुमात्रन टाइगर
- इंडोनेशिया टाइगर
बाघ से पहले भारत का राष्ट्रीय पशु कौन था ?
बाघ से पहले भारत का राष्ट्रीय पशु शेर ( LION ) था ।
सन 1972 से पहले राष्ट्रीय पशु शेर ( सिंह )था।
भारत में बाघ दिवस कब मनाया जाता है ?
29 जुलाई को पूरी दुनिया इंटरनेशनल टाइगर डे मनाती है | बाघों को संरक्षण के लिए आज के दिन विश्व मैं बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है जिसके बावजूद भारत में साल 2010 में बाघ विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गए थे।
भारत में बाघों की संख्या कितनी है ?
मौजूदा समय में भारत में बाघों की कुल संख्या 2967 है । देश के 20 राज्यों में कुल 2967 बाघ हैं । इनमें से 1492 बाघ मध्य प्रदेश, कर्नाटक और उत्तराखंड में हैं । यानी सिर्फ 3 राज्यों में ही देश में बाघों की कुल आबादी के 50% से ज्यादा बाघ रहते हैं ।
भारत में वाइट टाइगरो की संख्या कितनी है ?
इस समय दुनिया भर में सैकड़ों सफेद बाघ ( WHITE TIGER ) कैद किए गए हैं, इनमें से 100 सफेद बाघ भारत में है और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है
8 Comments
Save tigers
ReplyDeleteRashtriye Pashu
ReplyDeleteSave all animals
ReplyDeleteSave Tiger's 🐅
ReplyDeleteSave tigers
ReplyDeleteSave all animals 🙏
ReplyDeleteSave 🐅
ReplyDeleteSave tigers
ReplyDelete