दिवालिया कंपनियों की किस्मत बदलेगी रतन टाटा के जरिए यह रही डिटेल
टाटा सिर्फ देश का वह ब्रांड जिसे बच्चा-बच्चा जानता है। बल्कि पूरे भारत में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा। जिसने टाटा का एक भी प्रोडक्ट इस्तेमाल ना किया हो। देश के नमक से लेकर देश की एयरलाइंस तक, स्टील से लेकर कार तक, होटल से लेकर चाय तक, टाटा सब कुछ बनाता है। कुल जमा बात है यह कि टाटा देश का नमक ही नहीं बल्कि पूरा देश बनाता है। तो भी गलत नहीं होगा टाटा कोई कंपनी नहीं है बल्कि कई कंपनियों से बना एक ग्रुप है। जो करोड़ों लोगों को रोजगार देता है। और यह देश के वर्तमान और भविष्य दोनों को बना रहे हैं। और यह रतन टाटा देश के बाकी बड़े बिजनेसमैन अंबानी और अडानी से बिल्कुल अलग हैं। वह बिजनेसमैन नहीं बल्कि एक उद्योगपति (industrialist) हैं। इंडस्ट्रीलिस्ट जिनके लिए पूरे देश के दिल में इज्जत है।
दिवालिया प्रक्रिया के जरिए दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन (SEUPPTCL) कंपनी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। टाटा समूह से जुड़ी रिसर्जेंट पावर वेंचर्स द्वारा कंपनी ने बताया कि इस दिवालिया समाधान प्रक्रिया के तहत लेनदेन में बकाया ऋण का एकमुश्त भुगतान, 3,251 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की खरीद और SEUPPTCL के मौजूदा नकद शेष का भुगतान शामिल था।
कर्ज का निपटारा कर दिया गया है। रिसर्जेंट पावर के मुताबिक
रिसर्जेंट पावर के मुताबिक कर्ज का निपटारा कर दिया गया है। इसी के साथ अब SEUPPTCL, रिसर्जेंट पावर की सब्सिडरी फर्म बन गई है। जानकारी के लिए बता दें कि SEUPPTCL के पास करीब 1,500 किलोमीटर की ट्रांसमिशन लाइन और पांच सब-सेंटर हैं। परियोजना के तहत करीब 900 किलोमीटर का ट्रांसमिशन जोड़ अभी पूरा करना है। ट्रांसमिशन परियोजना पूरा होने पर कुल उद्यम मूल्य करीब 6,500 करोड़ रुपये हो जाएगा।
रिसर्जेंट में टाटा की कितनी हिस्सेदारी है ?
रिसर्जेंट में टाटा की हिस्सेदारी: टाटा का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हर हाल में देश और देश के नागरिक आगे बढ़े टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा पावर इंटरनेशनल पीटीई लिमिटेड (टीपीआईपीएल) के पास रिसर्जेंट पावर में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के पास रिसर्जेंट पावर में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 64 प्रतिशत अन्य वैश्विक निवेशकों के पास है।
टाटा चाहते हैं कि किसी भी परिस्थिति में मेरा देश और मेरे देश के लोग आगे बढ़े, शायद यही वजह है की पूरे देश के लोगों के दिल में उनके लिए इज्जत है।
4 Comments
Great parsan👍
ReplyDeleteGreat Person 👍
ReplyDeleteGreat person
ReplyDeleteGreat person
ReplyDelete