Ticker

6/recent/ticker-posts

36 National Games: Chhattisgarh's daughter shines, badminton player Akarshi Kashyap won gold medal, नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्

 36 राष्ट्रीय खेलों में छाई छत्तीसगढ़ की बेटी, बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने जीता स्वर्ण पदक


छत्तीसगढ़ की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता है।

36वें राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ की आकर्षी कश्यप ने बैडमिंटन महिला एकल में स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है. महिला एकल सेमीफाइनल में बुधवार को आकर्षी ने तान्या हेमंत को 21-13, 21-15 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली, जहां अब उन्होंने प्रथम श्रेणी महाराष्ट्र की मालविका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। महिला एकल के फाइनल में उन्होंने महाराष्ट्र की मालविका बंसोड़ को 21-08, 22-20 से हराया।

आकर्षी कश्यप भारत के नंबर एक और दुनिया में 57वें नंबर पर हैं। पूरे छत्तीसगढ़ को उन पर बहुत गर्व है। ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 21 साल की आकर्षी कश्यप ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने साइना नेहवाल और पीवी सिंधु जैसे खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा में खुद को रखा है।

आकर्षी की उपलब्धियों की बात करें तो कॉमनवेल्थ में मेडल पाने के अलावा अंडर 15 सिंगल्स में नेशनल चैंपियन, अंडर 17 में दो बार नेशनल चैंपियन और 19 सिंगल्स में राष्ट्रीय चैंपियन जैसे खिताब आकर्षी के खाते में हैं. इसके साथ ही खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल, एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल और बहरीन इंटरनेशनल चैलेंज में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। आकर्षी कश्यप अब कुल 50 स्वर्ण पदक, 23 रजत पदक, 15 कांस्य पदक जीत चुकी हैं


Post a Comment

5 Comments