पिता ने जिन होटल्स में सफाई का कार्य, किया बेटे ने पिता के लिए खरीद लिए: होटल्स
सुनील शेट्टी ( जन्म: 11 अगस्त, 1961 ) मैं हुआ था भारतीय फ़िल्मों के एक अभिनेता, निर्माता और व्यापारी हैं, जो खास कर बॉलीवुड फिल्मों में सक्रिय रहते हैं। इन्हें इस काम को करते हुए 25 साल से भी ज्यादा हो चुका है और अब तक ये 110 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
सुनील शेट्टी एक अच्छे एक्टर के साथ-साथ एक अच्छे बेटे भी हैं। उन्होंने अपने पिता के लिए उस होटल को खरीद लिया। जिस होटल में उनके पिताजी ने कभी
सुनील शेट्टी के पिता वीरप्पा शेट्टी कभी सफाई कर्मी का कार्य करते थे।
सुनील शेट्टी ( Sunil Shetty ) ने बॉलीवुड में अपना कदम साल 1992 में रखा था। उनकी डेब्यू फिल्म का नाम ‘बलवान’ था। उन्होंने बॉलीवुड में बहुत नाम कमाया, सुनील शेट्टी ने करोड़ों की संपत्ति बनाने के साथ ही फिल्मों में एक अलग पहचान भी बनाई है। जबकि बाद में उन्होंने बिजनेस की दुनिया से भी ख़ूब कमाई की। वह अब भी बिजनेस से बहुत अच्छी कमाई करते हैं । इन सबके पीछे उनकी प्रेरणा उनके पिताजी है। सुनील शेट्टी के पिता बिजनेस में नाम कमाने के साथ संघर्ष और गरीब से भी गुजरे थे। सुनील के पिता वीरप्पा (Veerapa Shetty) कभी सफाई कर्मी थे। वह जब मुंबई आए थे तो सुनील शेट्टी की उम्र मात्र 9 वर्ष थी।
सुनील शेट्टी ने अपने पिता ( वीरप्पा शेट्टी ) के बारे में कहा।
शो पर अपने पिता के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने कहा कि मेरे पिता जिन होटलों में सफाई करने का काम करते थे। बाद में उन्होंने उन्हीं होटलों को खरीद लिया था। अब उन होटलों के वो मालिक बन गए। उन्होंने मुझे हमेशा सिखाया कि तुम जो करते हो उस पर गर्व करो और पूरे दिल से करो, इतना ही नहीं करिश्मा कपूर ने सुनील शेट्टी के पिताजी के संग अपनी मुलाकात के बारे में बताया कि, ‘जब हम साथ काम कर रहे थे। तो मुझे सुनील के पिता से मिलने का अवसर मिला था। वो हमारी शूटिंग के दौरान आते थे। मेहनत से अपने बेटे को काम करते देख बहुत खुश होते। सुनील शेट्टी ने एक बार इंटरव्यू में बताया था की जब उनके पिता 17 साल के थे तब ही मुंबई आ गए थे और वो कहते थे की जो भी काम करो उस पर गर्व महसूस करो। सन 2017 में सुनील शेट्टी के पिता वीरप्पा शेट्टी की मृत्यु हो गई, उस समय उनकी उम्र 93 वर्ष थी
10 Comments
Great 👍 son
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteGreat 👍
ReplyDeleteGreat
ReplyDeleteGreat👍
ReplyDeleteGreat 👍 son
ReplyDeleteGreat
ReplyDeleteGreat 👍
ReplyDeleteGreat 👍
ReplyDeleteGreat
ReplyDelete