GoodBye Movie Review: रश्मिका मंदाना बॉलीवुड डेब्यू
GoodBye Movie Review: जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन का एडवांस रिटर्न गिफ्ट
अमिताभ बच्चन के साथ डेब्यू
रश्मिका मंदाना अभिनेता
अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म GOODBYE से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। हालांकि पहले
ऐसी खबरें थीं कि वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू से डेब्यू करेंगी,
लेकिन कुछ कारणों से एक्ट्रेस का डेब्यू फिल्म GOODBYE से तय हो गया। इस फिल्म में
वह तारा नाम की एक लड़की के किरदार में नजर आएंगी, जो रीति-रिवाजों और परंपराओं में
विश्वास नहीं करती है। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन
और रश्मिका मदान के अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाथी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर, सुनील
और सुनील मेहता जैसे सितारे नजर आने वाले हैं.
रश्मिका मंदाना बॉलीवुड डेब्यू
'नेशनल क्रश' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. एक्ट्रेस की पहली बॉलीवुड फिल्म GOODBYE शुक्रवार, 7 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन किया। रश्मिका के लिए उनकी ये फिल्म कई मायनों में बेहद खास है.
हिंदी डेब्यू फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने ली इतनी फीस
वैसे तो रश्मिका अपनी हर फिल्म के लिए 4 करोड़ लेती हैं, लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने 5 से 6 करोड़ की फीस ली है। रश्मिका मंदाना फिल्म GOODBYE में अमिताभ बच्चन की बेटी की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने पिता के साथ नहीं रहती है। उनका ये किरदार अब तक के बाकी किरदारों से बिल्कुल अलग होने वाला है. अब देखना होगा कि 'श्रीवल्ली' बॉलीवुड में अपना जादू चला पाती है या नहीं।
छह साल पहले फिल्मी दुनिया
में किया था कदम
3 Comments
Nice
ReplyDeleteWelcome in Bellwood
ReplyDeleteWelcome in bollywood
ReplyDelete