Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला या पुरुष दोनों के लिए टहलना कितना आवश्यक है, जानिए इसके लाभ क्या क्या हैं ?

महिला या पुरुष दोनों के लिए टहलना कितना आवश्यक है, जानिए इसके लाभ क्या क्या हैं ? 



मार्केट ग्रोसरी खरीदने जा रहीं हैं या नजदीक की दूरियों को पैदल तय कर रहीं हैं, किसी भी तरह सुबह या शाम बस एक घंटा टहलना आपको कई तरह से स्वास्थ्य लाभ दे सकता है। रोजाना वॉकिंग आपके ज्वाइंट्स के लिए कहीं अधिक आसान है। जिम में घंटों बिताने से कहीं अधिक अच्छे तरीके से इसे मैनेज किया जा सकता है। सुबह यदि आप व्यस्त रहती हैं, तो शाम को भी टहला जा सकता है। यह सुबह टहलने जितना ही फायदेमंद होगा।

ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम को कम कर सकता है हर रोज बस एक घंटा टहलना, और भी हैं लाभ

ध्यानी हो या ज्ञानी या फिर कर्तव्यपरायण, सभी के लिए वॉकिंग (Walking) या टहलना बेहद जरूरी है। पैदल चलकर न सिर्फ मनुष्यों ने कई बड़ी खोज की, बल्कि स्वयं को स्वस्थ भी बनाए रखा। महात्मा बुद्ध ने भी वॉकिंग को अपने स्वस्थ जीवन और बुद्धत्व पाने का माध्यम बनाया था। वैज्ञानिकों द्वारा किए गए रिसर्च और हेल्थ एक्सपर्ट भी मानते हैं कि नियमित रूप से की गई सैर आपको स्वास्थ्य जोखिमों से बचाए रखती है। इससे न सिर्फ कैलोरी बर्न होती हैं, बल्कि कई दूसरे स्वास्थ्य लाभ (Health benefits of walking) भी मिलते हैं। 

टहलने के बारे में क्या कहते हैं शोध 

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 12000 से अधिक लोगों में 32 प्रकार के जीन को खोज निकाला, जो ओबेसिटी को बढ़ावा देने में मदद कर रहे थे। वे यह पता लगाना चाहते थे कि ये जीन वास्तव में वजन बढ़ाने में कितना योगदान देते हैं। उन्होंने पाया कि स्टडी के जो पार्टिसिपेंट्स दिन में लगभग एक घंटे तेज गति से चलते थे, उनमें जीन का प्रभाव आधे से भी कम पाया गया।

1- स्तन कैंसर का जोखिम होता है कम (The risk of breast cancer is less) 



अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के एक अध्ययन में पाया गया कि जो महिलाएं सप्ताह में सात या उससे अधिक घंटे चलती हैं, उनमें स्तन कैंसर का खतरा उन लोगों की तुलना में 14% कम होता है, जो प्रति सप्ताह तीन घंटे या उससे कम चलती हैं। स्तन कैंसर के जोखिम कारकों वाली महिलाओं के लिए भी वाॅकिंग फायदेमंद साबित हुई। खास कर ऐसी महिलाएं, जिनका वजन अधिक था या जो सप्लीमेंटल हार्मोन का प्रयोग कर रही थीं।  

2- कैलोरी बर्न होती है। (Calorie burn) 



यदि आप नियमित रूप से टहलते हैं, तो इससे कैलोरी बर्न होती है। वॉकिंग वजन कम करने के लिए बेहद आसान तरीका है। यदि आप प्रतिदिन 30 मिनट भी ब्रिस्क वॉक करते हैं, तो इससे लगभग 150 से भी अधिक कैलोरी बर्न हो सकती है। आप जितना अधिक और तीव्रता से टहलेंगे, उतनी ही अधिक कैलोरी बर्न होगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि टहलने से कैलोरी बर्न होती है और आपका वजन नहीं बढ़ पाता है। यह ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट डिजीज, स्ट्रोक और अन्य जानलेवा बीमारियों से भी हमें बचाता है।’ 

3- थकान और तनाव दूर करता है (Get rid of fatigue)



टहलने से हमारी सहनशक्ति बढ़ती है। टहलने से आप में निगेटिव थॉट्स खत्म होते हैं और आप पूरे दिन खुश और रोमांचित रहती हैं। थकान, नींद में कमी, आदि जैसी समस्याएं दूर होती हैं। डायजेस्टिव सिस्टम में सुधार होता है। कब्ज से राहत मिलती है।

4- इम्यून सिस्टम होता है मजबूत (Strong Immune System)




बारिश के मौसम में यदि आपने फ्लू होने के डर से वॉक करना छोड़ दिया है, तो अपनी आशंका को दिल से निकाल दें। वॉकिंग ठंड और फ्लू के मौसम में भी रक्षा करने में मदद कर सकती है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा 1,000 से अधिक पुरुषों और महिलाओं पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि जो लोग दिन में कम से कम 20 मिनट, सप्ताह में कम से कम 5 दिन चलते थे, वे सप्ताह में एक बार या उससे कम व्यायाम करने वालों की तुलना में 43% कम बीमार हुए। यदि वे बीमार भी हुए, तो बहुत कम अवधि के लिए। उनमें बीमारी के लक्षण भी कम पाए गए। 

विशेषज्ञ बताते हैं, ‘नियमित रूप से दिन में एक घंटे से अधिक चलने से हमारे हृदय की कार्यप्रणाली में सुधार होता है। यह हमारी नाड़ी (nerves) को कंट्रोल करता है, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है, हृदय की कार्यक्षमता में सुधार लाता है। 

इस ब्लॉग को पढ़ने वाले सभी आदरणीय से मेरा निवेदन है कि यह ब्लॉग अगर आपको अच्छा लगा तो इसे शेयर करें और कमेंट करें आपके कमेंट करने से हमें अच्छे कंटेंट लिखने की प्रेरणा मिलती है इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

नेशन फर्स्ट हमेशा फर्स्ट

Nation First Hamesha First 


Post a Comment

1 Comments