Covid Cases In India: देश में फिर बड़े कोरोना के केस, भारत के इन राज्यों में बड़ा खतरा, यहां एक्टिव मामले सबसे ज्यादा
भारत के इन राज्यों में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर
देश में इस वक्त 2670 एक्टिव मामले हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल (Kerala) और कर्नाटक (Karnataka) में हैं। देश के करीब आधे से ज्यादा कोरोना के केस सिर्फ केरल से सामने आ रहे हैं। इसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र (Maharashtra) हैं। केरल में 1,444 केस हैं। उसके बाद कर्नाटक में 326, महाराष्ट्र में 161, ओडिशा (Odisha) में 88 और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 86 एक्टिव केस हैं।
India Covid News: चीन और जापान समेत कुछ देशों में कोरोना से हो रहीं मौतों का कहर जारी है। भारत में भी कोविड के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। सरकार ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है।
चीन में ओमिक्रॉन का कहर देखने के बाद भारत में हड़कंप मचा हुआ था। अब यह डर भयंकर रूप ले चुका है, क्योंकि चीन में लाशों का ढेर लगाने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट बीएफ.7 के 4 केस भारत (Omicron BF.7 cases in India) में भी मिल चुके हैं। यह वैरिएंट कोविड-19 वैक्सीन की सभी डोज लगवाने के बाद भी बीमार कर रहा है।
Omicron BF.7 क्या है? TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएफ.7 वैरिएंट ओमिक्रॉन के बीए.5 वैरिएंट (Omicron BA.5 variant) का उपवंश है। जो कि बाकी वैरिएंट के मुकाबले तेजी से फैलता है और भयंकर संक्रामक है। वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी यह अपनी चपेट में बार-बार ले सकता है। वहीं, ओमिक्रॉन बीएफ.7 से संक्रमित होने के बाद लक्षण बहुत जल्द दिखने लगते हैं।
Corona Alert: केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की, एयरपोर्ट पर रैंडम जांच 24 दिसंबर से
24 दिसंबर से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले कुछ यात्रियों की कोविड की रैंडम जांच होगी। सरकार के मुताबिक, संबंधित एयरलाइंस द्वारा क्रमरहित रूप से कोविड परीक्षण के लिए प्रत्येक उड़ान में यात्रियों को चुना जाएगा।
चीन समेत अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। इसके मद्दनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय यात्रा से 72 घंटे पहले की गई आरटी-पीसीआर जांच की जानकारी भरने से जुड़े एयर सुविधा फॉर्म को फिर से अनिवार्य करने की तैयारी कर रहा है। यह नियम चीन और अन्य देशों (जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं) से आने वाले यात्रियों पर लागू होंगे। फॉर्म में कोरोना जांच रिपोर्ट के साथ पूर्ण टीकाकरण प्रमाण की जानकारी भी भरनी होगी। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय भारत में अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।
इस बीच 24 दिसंबर से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले कुछ यात्रियों की कोविड की रैंडम जांच होगी। सरकार के मुताबिक, संबंधित एयरलाइंस द्वारा क्रमरहित रूप से कोविड परीक्षण के लिए प्रत्येक उड़ान में यात्रियों को चुना जाएगा। बताया जा रहा है कि एक उड़ान में कुल यात्रियों का 2% आगमन पर हवाई अड्डे पर कोविड परीक्षण से गुजरना सुनिश्चित करेगा। एयरलाइन द्वारा ऐसे यात्रियों की पहचान की जाएगी। सैंपल देने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट से जाने दिया जाएगा। सकारात्मक परीक्षण करने वाले नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।
0 Comments