Ticker

6/recent/ticker-posts

Nerve health tips: नसों में जान डाल देंगी ये सब्जियां, जानें ऐसी इन हरी सब्जियों के बारे में जो दूर करेंगी नसों की बीमारियां

Nerve health tips: नसों में जान डाल देंगी ये सब्जियां, जानें ऐसी इन हरी सब्जियों के बारे में जो दूर करेंगी नसों की बीमारियां



लाइफस्टाइल डेस्क। Healthy Blood Circulation Tips: कई वजहों से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही तरह से नहीं हो पाता है, जैसे परिधीय धमनी रोग, दिल की बीमारी, डायबिटीज़, मोटापा। ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से न होने पर मांसपेशियों में ऐंठन, सुन्न होना, पाचन संबंधित समस्याएं, हाथों या पैरों का ठंडा हो जाना और बदन में दर्द रहना जैसी दिक्कतें होती हैं। जिसके लिए लोग व्यायाम या फिर दवाओं का सहारा लेते हैं। इसके अलावा कई सब्ज़ियां भी हैं, जो शरीर में रक्त संचार को सही करने में मददगार साबित हो सकती हैं।

Nerve health tips: नसों के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं यह सब्जियां, जो नसों में जान डाल देती हैं इन हरि सब्जियों को खाते ही तेज हो जाता है ब्लड सरकुलेशन



Nerve health tips: नसों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए सही डाइट का होना जरूरी है। नसों में किसी प्रकार समस्याएं होने पर तंत्रिका तंत्र से जुड़े रोग होने लग जाते हैं। जानें नसों की सेहत को बनाए रखने वाली हरी सब्जियों के फायदे।

नसों के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां (green Vegetable For Nerves)

green vegetables for healthy nervous system: शरीर के सभी अंगों को ठीक से काम करने के लिए नसों का ठीक से काम करना बहुत जरूरी है। देखा गया है कि हम हमारी नसों व तंत्रिकाओं की हेल्थ को गंभीरता से नहीं लेते हैं और इस कारण से कई बड़ी बीमारियां होने लगती हैं। नसों में होने वाली छोटी दिक्कत भी बाद में जाकर बड़ी समस्या पैदा कर सकती है और उस से पूरा तंत्रिका तंत्र (Nervous system) प्रभावित हो जाता है। तंत्रिका तंत्र प्रभावित होने से कई बड़ी बीमारियां हो सकती हैं जिनमें अल्जाइमर और फेशियल पाल्सी जैसी समस्याएं भी शामिल हैं। हालांकि, अपनी डाइट में हरी सब्जियों को शामिल करके नसों की सेहत को बरकरार रखा जा सकता है। इस लेख में हम आपको 5 ऐसी हरी सब्जियों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपकी नसों को हेल्दी रखने में मदद करेंगी।

धनिया (coriander Leaves For Nervous System)



तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए धनिया के पत्तों का सेवन किया जा सकता है। रोजाना अपनी डाइट में धनिया के पत्तों को शामिल करने से नसों को पर्याप्त पोषण मिलता है, जिससे नसों से जुड़ी समस्याएं नहीं हो पाती हैं।

पालक (spinach For Nervous System)



तंत्रिकाओं और नसों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए पालक का सेवन करना बेहद फायदेमंद हो सकता है। पालक में मौजूद विटामिन बी नसों की क्षति का इलाज करने और नसों की कार्य क्षमता को बढ़ाने का काम करता है।

मेथी (fenugreek Leaves For Nervous System)



यदि नियमित रूप से सही मात्रा में मेथी के पत्तों का सेवन किया जाए तो इस से शरीर की कई समस्याएं ठीक हो सकती है। मेथी के पत्तों का सेवन करने से नर्व फाइबर में सुधार होता है, जिसे नसें सामान्य रूप से काम कर पाती हैं। आप मेथी के पत्तों को सलाद के साथ मिक्स करके या फिर इसकी चटनी बनाकर सेवन कर सकते हैं।

शतावरी (asparagus For Nervous System)


शतावरी के पत्तों को तंत्रिका प्रणाली और रक्त संचार प्रणाली दोनों के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद पोटेशियम हमारी नसों के स्वास्थ्य में सुधार करता है। साथ ही शतावरी में कई ऐसे खास प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो नसों को मजबूत बनाते हैं।

ब्रोकली (broccoli For Nervous System)



अन्य हरी सब्जियों की तरह ब्रोकोली में भी विटामिन बी पाया जाता है, जो नसों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। रोजाना अपनी डाइट में ब्रोकोली को शामिल करने से शरीर की कई समस्याएं दूर होने लगती है। खासतौर पर जिन लोगों को पहले नसों से जुड़ी कोई समस्या है, उनके लिए ब्रोकोली का सेवन करना फायदेमंद रहता है।

निवेदन है कि यह ब्लॉग अगर आपको अच्छा लगा तो इसे शेयर करें और कमेंट करें आपके कमेंट करने से हमें अच्छे कंटेंट लिखने की प्रेरणा मिलती है इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

नेशन फर्स्ट हमेशा फर्स्ट

Nation First Hamesha First




Post a Comment

0 Comments