Ticker

6/recent/ticker-posts

Parenting Tips : माता-पिता की इन कुछ बातों से घटता है बच्चों का कॉन्फिडेंस,आज ही सुधार ले यह गलतियां...

Parenting Tips : माता-पिता की इन कुछ बातों से घटता है बच्चों का कॉन्फिडेंस,आज ही सुधार ले यह गलतियां...


माता-पिता कई बार अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं। जिसकी वजह से बच्चों के अंदर कॉन्फिडेंस की कमी आ जाती है आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी बातें हैं जिनका माता पिता को हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

हर माता-पिता यह जरूर चाहते हैं कि उनका बच्चा जीवन में कुछ बहुत अच्छा और बड़ा करें बच्चे को बड़े स्कूल में भेजते हैं ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा मिले अपनी मेहनत से जुड़े एक एक पैसे को माता-पिता अपने बच्चे के भविष्य को उज्जवल बनाने में लगा देते है।

पूरी दुनिया मै सिर्फ माता-पिता ही ऐसे हैं जो कभी अपने बच्चे के लिए बुरा नहीं सोचते हैं अनजाने में कई बार कुछ पेरेंट्स ऐसे भूल कर देते हैं जिसकी वजह से उनके बच्चे पर गलत असर पड़ता है जिसकी वजह से उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस ( Self Confidence) गिर जाता है।

आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी बातें हैं जिनका माता पिता को हमेशा ध्यान रखना चाहिए।


1. बच्चों पर अपनी मर्जी थोपना:-

बच्चों में हजारों संभावनाएं होती हैं। हमारी और आपकी सोच से अलग वह रोज कुछ नया बनने की चाहत रखते हैं लेकिन कई बार माता-पिता बच्चे की हर बात को मजाक या बेकार समझकर टाल देने से उनमें अपनी बात कहने के लिए उतना आत्मविश्वास नहीं आ पाता है। जैसै अगर आपका बच्चा आपसे म्यूजिक सीखने क्लास जाने की जिद कर रहा है, तो आपको यह एक जिद समझकर न देखें। हो सकता है कि म्यूजिक में उसकी दिलचस्पी हो और इसी क्षेत्र में वह आगे बढ़ना चाहता है। अगर आप ही अपने बच्चे पर विश्वास नहीं दिखा पाएंगे, तो वह खुद पर कैसे भरोसा कर पाएगा। साथ ही इसी वजह से बच्चे कई बार अपनी क्लास में भी कुछ कहने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे गलत हो सकते हैं।

2. हर बार अपनी बात मनवाना:-


बहुत सारे माता-पिता बच्चे को सिर्फ अपने अनुसार काम करते हुए देखना चाहते हैं। अगर उन्हें लगता है कि केवल पढ़ाई करने से ही बच्चे का अच्छा हो सकता है, तो वे बच्चे की ड्राइंग क्लास भी बंद करवा सकते हैं क्योंकि इसे बच्चे को पढ़ने के लिए कम समय मिलता है। लेकिन आपके इस फैसले का बच्चे के मन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे बच्चा अपने मन का करने और आत्मविश्वास के साथ कुछ सीखने की चाहत खो देता है। अगर आपका बच्चा कुछ भी नया करने की कोशिश करें, चाहे अगर वह गलत ही कर रहा है, तो उसे सीखने का मौका दें। अगर आप उसे उसकी भूल समझने से पहले ही रोक देंगे, तो शायद वह कुछ सीखने की बजाय काम से पीछे हटना सीख जाएगा। बच्चे अगर कोई काम में गलती भी करते है, तो भी वह यह जरूर समझ जाते हैं कि इस काम को ऐसे करने की बजाय इस तरह से करने की जरूरत है। इससे उनमें गलतियों से सीखने का हुनर और आत्मविश्वास भी आता है। 

3. बच्चों को बहुत ज्यादा नहीं डांटे :-


इस बात का हमेशा विशेष ध्यान रखें कि बच्चे को हर छोटी बड़ी चीज के लिए मत डांटे तभी डांटे जब जरूरी हो और डांटते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे से कोई ऐसी बात ना करें जिससे वह इन्सिक्योर फील करने लगे ऐसा करने से बच्चे में सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी आ जाती है।

4. बच्चों की ना करें किसी से तुलना :-


माता-पिता को भूलकर भी अपने बच्चे की तुलना कभी किसी और से नहीं करनी चाहिए ऐसा करने से बच्चे पर गलत प्रभाव पड़ता है आपको हमेशा अपने बच्चे को उनकी हर छोटी-बड़ी अचीवमेंट में उन्हे शाबाशी (appreciate) देनी चाहिए कभी अगर बच्चे के मार्क्स थोड़े कम आए हैं तो उसे क्लास के टॉपर से कंपेयर ना करके बल्कि  उन्हें अगली बार अच्छा करने के लिए उत्साहित करना चाहिए।

5. बच्चों के साथ समय बिताएं:-

आजकल ज्यादातर माता-पिता दोनों अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करने के लिए जॉब करते हैं बच्चा अपना आधे से ज्यादा समय स्कूल में बिताता है और घर आने पर पेरेंट्स ऑफिस के काम में ही लगे रहते हैं और बच्चे से उन्हें बात करने की भी फुरसत नहीं मिलती है। माता-पिता को ऐसी भूल कभी नहीं करनी चाहिए उन्हें अपने बच्चे के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम स्पेंड जरूर करना चाहिए बच्चा जब अपने पेरेंट्स से बातें शेयर करता है तो उसे सुरक्षित महसूस होता है और उसके अंदर हाई कॉन्फिडेंस (High Confidence) बिल्ड होता है।

( Disclaimer : इधर दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है hindicity.in इसकी पुष्टि नहीं करता है )

निवेदन है कि यह ब्लॉग अगर आपको अच्छा लगा तो इसे शेयर करें और कमेंट करें आपके कमेंट करने से हमें अच्छे कंटेंट लिखने की प्रेरणा मिलती है इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

नेशन फर्स्ट हमेशा फर्स्ट

Nation First Hamesha First

Post a Comment

0 Comments