Ticker

6/recent/ticker-posts

हर माता-पिता को मान लेनी चाहिए अपने बच्चे की यह बातें, जिससे जिद्दी बच्चा भी छोड़ देगा मनमानी करना।

Parenting Tips :- हर माता-पिता को मान लेनी चाहिए अपने बच्चे की यह बातें, जिससे जिद्दी बच्चा भी छोड़ देगा मनमानी करना।


Tips for good parenting: बच्चे को सिखा कर ही उसे अच्छी परवरिश नहीं दी जा सकती है, बल्कि उससे कुछ सीखना भी जरूरी है। चलिए जानते हैं हर पेरेंट्स को बच्चे कि कौन सी बातें मान लेनी चाहिए।

How to be a good parent:- बच्चों को जैसी परवरिश और शिक्षा देना चाहते हैं वैसा ही आचरण माता-पिता को रखना चाहिए। बच्चे जो देखते सुनते हैं वही उनके स्वभाव में आता है। दुनिया के सबसे ज्यादा कठिन कामों में बच्चों की परवरिश करना भी एक है। बच्चों की परवरिश इतना मुश्किल इसलिए है क्योंकि परवरिश पर ही बच्चे का सारा भविष्य निर्भर करता है। बच्चा आगे जाकर कैसा आचरण करता है और किस तरह का व्यक्ति बनता है, यह सब उसकी परवरिश पर ही निर्भर करता है। माता-पिता द्वारा परवरिश के दौरान की गई गलती ही सबसे बड़ी गलती होती है, क्योंकि ऐसा करने से बच्चे का भविष्य भी प्रभावित हो सकता है। लेकिन कई बार बच्चों को अच्छे परवरिश देते हुए पेरेंट्स कुछ चीजें जबरदस्ती से करने लगते हैं, जो बच्चों के व्यवहार पर असर डालते हैं। ऐसा आमतौर पर पेरेंट्स अपनी बात मनवाने के लिए ही करते हैं, लेकिन बच्चों की भी कुछ बातें मानना जरूरी होता है। इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों की कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताने वाले हैं, जो पेरेंट्स को मान लेनी चाहिए। (why parents must listen to their child)

हर पेरेंट्स को मान लेनी चाहिए अपने बच्चे की ये 5 बातें, जिद्दी बच्चा भी छोड़ देगा मनमानी करना

1:- बच्चों के साथ खेलने की बात


अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा अच्छी संगत में ही रहे, तो सबसे पहले आपको ही उसकी संगत बनना पड़ेगा।अगर  बच्चा चाहता है, तो आप उसके साथ बाहर जाकर खेलें, तो आपको जैसे-तैसे करके अपना काम से समय निकालना ही होगा। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो भी बच्चे धीरे-धीरे आपकी बातों को ध्यान से सुनना बंद कर देते हैं। इसलिए बच्चों के साथ में थोड़ा समय निकालकर जरूर खेलें।

2:- बच्चों के साथ पढ़ने की बात


बच्चे अगर पढ़ते समय बोर हो जाते हैं और फिर इसी कारण से उन्हें नींद आने लगती है। ऐसे में  बच्चे कई बार पेरेंट्स की मदद लेते हैं, जिससे वे पढ़ते समय बोर नहीं हो पाते अगर आपका बच्चा भी चाहता है कि उसके पढ़ते समय आप उसके पास रहें, तो आपको उसके लिए समय निकाल लेना चाहिए।

3:- बच्चों के साथ बाहर जाने की बात

जब बच्चे धीरे-धीरे बाहर जाना सीखते हैं, तो उन्हें थोड़ा-थोड़ा  डर महसूस  हो सकता है और  ऐसे में बच्चे यही चाहते हैं कि उनके पेरेंट्स उनके साथ बाहर जाएं। माता पिता को बच्चे की यह बात जरूर मान लेनी चाहिए और बाहर जाकर उसे चीजों के बारे में सिखा देना चाहिए।

4:- बच्चों की गुस्से में बोली गई बात 


छोटे बच्चों को अक्सर जल्दी गुस्सा आ जाता है  और इसलिए वह कई बार गुस्से में मनमानी वाली बातें बोलने लगते हैं। लेकिन उस समय बच्चे की सारी बातें मान लेनी चाहिए और जब बच्चे का गुस्सा शांत हो जाए तो उसे समझा देना चाहिए। ऐसा करने पर बच्चा धीरे-धीरे गुस्से में ऐसी बातें बोलना बंद कर देता है।

5:-झगड़ा बंद करने की बात


कभी-कभी माता-पिता आपस में  झगड़ने लगते हैं जिससे  बच्चे का मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है। ऐसे में अगर बच्चा झगड़ा रोकने की बात कहता है, तो उसकी बात   मान लेनी चाहिए, क्योंकि बच्चे की यह बात ना मानने से बच्चे के व्यवहार में बदलाव आने लगता है।

( Disclaimer : इधर दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है hindicity.in इसकी पुष्टि नहीं करता है )

निवेदन है कि यह ब्लॉग अगर आपको अच्छा लगा तो इसे शेयर करें और कमेंट करें आपके कमेंट करने से हमें अच्छे कंटेंट लिखने की प्रेरणा मिलती है इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

नेशन फर्स्ट हमेशा फर्स्ट

Nation First Hamesha First


Post a Comment

0 Comments