Ticker

6/recent/ticker-posts

पैसों की तंगी झेल रहे हैं तो नीम करोली बाबा कि यह चार बातें मान लें, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

 पैसों की तंगी झेल रहे हैं तो नीम करोली बाबा कि यह चार बातें मान लें, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी


उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम (Kainchi Dham) के नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) के बताए नियमों पर आप चले तो आपको धनी होने से कोई नहीं रोक सकता है।

नीम करोली बाबा की बताई गई चार बातें हैं।


1:- जरूरतमंदों की मदद करना।

नीम करोली बाबा का कहना था की अधिक मात्रा में धन होने से कोई व्यक्ति अमीर नहीं होता। व्यक्ति को धन उपयोगिता के बारे में सही ज्ञान होना चाहिए। धन का सही जगह पर इस्तेमाल और जरूरतमंदों की मदद करने वाले को कभी धन की कमी नहीं होती है।

2:- रुपए पैसों को सही जगह खर्च करना।

बाबा का कहना था कि जो लोग रुपए पैसों का सही जगह पर खर्च करते हैं उनकी तिजोरी भरी रहती है। जमा किया हुआ धन एक न एक दिन खाली हो जाता है इसलिए आपको धन को खर्च भी करना चाहिए ताकि आप उसे वापस पाने के लिए प्रयास करते रहें।

3:- स्वयं को गरीब नहीं समझना चाहिए।

नीम करोली बाबा का मानना था कि यदि किसी व्यक्ति के चरित्र, व्यवहार और ईश्वर की आस्था के कोष भरे हुए हैं तो वह व्यक्ति धनवान होता है। ऐसे व्यक्ति को कभी भी स्वयं को गरीब नहीं समझना चाहिए। बाबा का कहना था कि भौतिक रूप से नजर आने वाली चीज नश्वर हैं। यही व्यक्ति का असली धन है।

4:- अपनी कमाई का एक हिस्सा दान धर्म के कार्यों में खर्च करना।

नीम करोली बाबा के अनुसार जो व्यक्ति अपनी कमाई का एक हिस्सा दान धर्म के काम में खर्च करता है उसे कभी किसी और के सामने हाथ फैलाने की नौबत नहीं आती।

निवेदन है कि यह ब्लॉग अगर आपको अच्छा लगा तो इसे शेयर करें और कमेंट करें आपके कमेंट करने से हमें अच्छे कंटेंट लिखने की प्रेरणा मिलती है इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

नेशन फर्स्ट हमेशा फर्स्ट

Nation First Hamesha First


Post a Comment

1 Comments

  1. 101%true.jai Jai NEEMKAROLI BABA JI

    ReplyDelete