Ticker

6/recent/ticker-posts

Parenting Tips :- बच्चों को शुरू से ही आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्या करें? माता-पिता अपनाए यह घरेलू टिप्स, हर फील्ड में रहेंगे सबसे आगे

 Parenting Tips :- बच्चों को शुरू से ही आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्या करें? माता-पिता अपनाए यह घरेलू टिप्स, हर फील्ड में रहेंगे सबसे आगे


Ways to promote self-improvement in kids:- यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे दूसरों पर निर्भर ना रहे बल्कि शुरू से ही आत्मनिर्भर बन कर रहे, तो यह कुछ खास टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

Ways to promote self-improvement in kids:- हेर पैरंट्स उनके बच्चों की अच्छी परवरिश हो और वह अपनी जिम्मेदारी समय से समझ कर अपने पैरों पर जल्दी खड़े हो जाएं। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुरू से ही आत्मनिर्भरता का गुण सीखना बहुत जरूरी है। लेकिन बच्चों का भविष्य उनके माइंडसेट और व्यवहार पर निर्भर करता है। कोई भी बच्चा कैसा व्यवहार करता है यह उसकी परवरिश पर निर्भर करता है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे  से चाहते हैं कि वह अपने किसी भी काम के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहे बल्कि  शुरू से ही आत्मनिर्भर बनकर रहे, तो यह कुछ खास बातें आपके काम आ सकती हैं।

बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उपाय

1- बच्चों को अपना काम स्वयं करने दें।


माता-पिता को यह बात ध्यान रखनी है कि बच्चों को उनके काम खुद ही करने दें। हालांकि उनके काम करते समय उन पर अपनी नजर जरूर बनाए रखें। उदाहरण के लिए स्कूल का होम वर्क, भोजन करना। ऐसा करने से उनके भीतर आत्मनिर्भरता बढ़ाने के साथ-साथ अनुशासन भी आएगा।

2- बच्चों को फैसला लेने की आजादी।

पेरेंट्स अपने बच्चों में बचपन से ही सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए उन्हें खुद से जुड़े छोटे-मोटे निर्णय लेने की आजादी दें। बच्चों को अपना पसंदीदा खेल फेवरेट मूवी और घूमने की जगह खुद चुनने के लिए कहे। ऐसा करने से बच्चों में सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है।

3- बच्चों को धैर्य रखना सिखाएं।

माता-पिता बच्चों को धीरे रखना सिखाएं जैसे खेलकूद हो या परीक्षा में मिले अंक कई बार असफलता मिलने पर बच्चे जल्दी निराश और दुखी होने लगते हैं। ऐसे में माता-पिता होने के नाते आपको बच्चे को धैर्य रखते हुए कार्य करना सीखना होगा। बच्चों में धीरे का गुण पैदा करने से उनके भीतर आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह अगली बार पूरी मेहनत से आगे बढ़ेंगे।

4- बच्चों को घर के कार्यों में शामिल करें।

माता-पिता को घर के छोटे-मोटे कार्यों को करते समय उसमें बच्चों को शामिल करके उनकी मदद लें।  ऐसा करने पर बच्चों के अपने माता-पिता के साथ अच्छे संबंध होंग। माता-पिता घर के इन कार्यों में बच्चों को शामिल कर सकते हैं जैसे:- पेड़ों को पानी देना, घर की साफ सफाई, घर की डस्टिंग और खाना बनाना आदि। ध्यान रखें, ऐसा करते समय बच्चों पर नजर बनाए रखें और उसे कोई कठिन काम करने के लिए ना दें।

5- बच्चों को दे पूरा समय

बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए  माता-पिता को भी उन्हें समय देना जरूरी चाहिए इसके लिए  बच्चों के साथ बातें करते समय उन्हें जानकारियां देने की कोशिश करें और उनके साथखेल में भी भाग लें।

6- अपने घर के बुजुर्गो का ख्याल रखें।

यह सबसे महत्त्वपूर्ण टॉपिक है बच्चे जो भी सीखते हैं वह आपसे ही सीखते हैं इसके लिए आप भी उनके सामने एक नेक व्यक्ति के रूप में अपनी छवि बनाएं रखें अपने घर की बुजुर्गों को ख्याल रखें और उनसे हर वक्त नर्मी से बात करें उनके सुख-दुख का हाल लेते रहें और अपने बच्चे को भी ऐसा करने के लिए कहें जिनसे की वह भी सेवा करना सीख सकें।

निवेदन है कि यह ब्लॉग अगर आपको अच्छा लगा तो इसे शेयर करें और कमेंट करें आपके कमेंट करने से हमें अच्छे कंटेंट लिखने की प्रेरणा मिलती है इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

नेशन फर्स्ट हमेशा फर्स्ट

Nation First Hamesha First


Post a Comment

0 Comments